UPSC को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब रेलवे के IRMS एग्जाम का करेगा आयोजन

UPSC-Recruitment-.jpgइंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा किया जाएगा. आइए इस एग्जाम के बारे में जाना जाए.

UPSC को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब रेलवे के IRMS एग्जाम का करेगा आयोजनIRMS एग्जाम का आयोजन UPSC करेगा
Image Credit Source: PTI
TV9 Bharatvarsh
TV9 Bharatvarsh | Edited By: अनवर

Updated on: Dec 03, 2022 | 9:56 AM

रेल मंत्रालय की तरफ से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के तहत अब UPSC को रेल मंत्रालय के एक एग्जाम आयोजित करना होगा, जो 2023 में करवाया जाएगा. दरअसल, रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस’ (IRMS) के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई एक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) 2023 से यह भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.

मंत्रालय के मुताबिक, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) दो चरणों वाली एक परीक्षा होगी, जिसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के दूसरे चरण यानी आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा.

IRMSE का फॉर्मेट कैसा होगा?
IRMS (Mains) एग्जाम में सब्जेक्ट सेट में पारंपरिक निबंध टाइप के सवालों वाले चार पेपर शामिल होंगे. पहले पेपर में दो क्वालिफाइंग पेपर होंगे, जो 300-300 नंबर के होंगे. पेपर ए एक भारतीय भाषा में होगा, जो उम्मीदवार ने सेलेक्ट किया होगा. वहीं, पेपर बी इंग्लिश में करवाया जाएगा. वहीं, ऑप्शनल सब्जेक्ट पर 250 नंबर के दो पेपर होंगे. 100 अंकों का व्यक्तित्व परीक्षण भी आयोजित किया जाएगा.

ऑप्शनल सब्जेक्ट सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी हैं. सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के समान ही क्वालिफाइंग पेपर और ऑप्शनल सब्जेक्ट का सिलेबस होगा. CSE और IRMS (Main) एग्जाम देने वाले उम्मीदवार के पास ऑप्शन होगा कि वह ऊपर बताए गए ऑप्शनल सब्जेक्ट को किसी को भी दोनों एग्जाम के लिए चुन पाएगा. उसके पास अलग से ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन भी होगा.

क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?
क्वालिफाइंग पेपर और ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए लैंग्वेज मीडियम और स्क्रिप्ट CSE (मेंस) की तरह ही होगा. उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा और कितनी बार एग्जाम देने का विकल्प ठीक CSE की तरह ही होने वाला है. IRMSE एग्जाम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के रूप में इंजीनियरिंग, कॉमर्स या चार्टेड अकाउंटेंसी की डिग्री होनी चाहिए.

यूपीएससी योग्यता के क्रम में चार विषयों के हिसाब से फाइनल लिस्ट तैयार करेगा और इसका ऐलान करेगा. CSE और IRMSE दोनों के लिए प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा का राउंड एक साथ आयोजित किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने बताया कि आईआरएमएसई को सीएसई के साथ-साथ नोटिफाई किया जाएगा. यूपीएससी की 2023 की परीक्षा के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार, CSE (प्रीलिम्स) को क्रमशः 1 फरवरी को नोटिफाई किया जाएगा और 28 मई को एग्जाम आयोजित हो सकता है.