3 साप समेत गोह का किया गया रेस्क्यू

in #madhyapradesh2 years ago

IMG-20220625-WA0037.jpg
अनूपपुर। सर्प प्रहरी के द्वारा लगातार बेजुबान जीव जंतु की जान बचाने का काम किया है। जिससे उनका भी जीवन सुरक्षित रहें।
बारिश के मौसम में लगातार बसाहट के बीच ये जीव चले आते है और लोग अपनी जान बचाने के चक्कर में इनको मार डालते है। ऐसे में कुछ ही समाज सेवी सर्प पहरी है जो लोगो से इनको बचाने का काम करते है और इन्हें स्वतंत्र विचरण के लिए जगल में वन विभाग की निगरानी में छोड़ देते है।IMG-20220625-WA0036.jpg
बीते दिन इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 की सिविल लाइंस कॉलोनी में घोड़ा पछाड़ साफ घर के आंगन तक आ पहुंचा था। जिसकी लंबाई लगभग 3 फिट बताई गई, को सर्प पहरी छोटे लाल यादव के द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया। इसी तरह बर्री के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले किशन नापित की खेत से लगी बाड़ी में ने फिट लंबा नाग आ गया उसे भी सुरक्षित पकड़ लिया गया है।
वही जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 के रहने वाले अंसुल अग्रवाल के घर में गौह का बच्चा घर में घुस गया था उसको भी सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया साथ ही अनूपपुर वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले किशन सोधिया के घर की छानी में 5 फिट लंबा घोड़ा पछाड़ को सुरक्षित निकाल कर जंगल में वन विभाग की जानकारी में छोड़ दिया गया है।
इस सभी रेस्क्यू करने में छोटे लाल यादव के अलावा मनोज यादव व पिंटू यादव सर्प पहरी की प्रमुख भूमिका रही है।
IMG-20220625-WA0035.jpg

Sort:  

जो भी खबर के माध्यम से दान करना चाहते है तो लाइक कर सकते है।

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

सोनी किशोर आप भी दुसरो कि खबरों पर रिस्पॉन्स दिया करे

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

जनहित समाज हित सराहनीय कार्य

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

मेरे द्वारा आपकी खबरों को लाइक किया गया है आप से भी सहयोग की अपेछा।
सबका साथ सबका विकास

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

लाइक का बदला लाइक से मिलेगा।

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें