पुलिस ने की शराब की अवैध दुकान पर छापेमारी की कारवाई

in #jhunjhunu2 years ago

Screenshot_2022-06-26-12-48-05-85_6bcd734b3b4b52977458a65c801426b0.jpg
लाखों रुपए की शराब बरामद आरोपी गिरफ्तार
उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय से महज दो सो मीटर की दूर पर नियम कायदे ताक में रखकर अवैध शराब की दुकान में शराब की बिक्री की जा रही थी। जिसकी स्थानीय पूर्व पार्षद खेमचंद राठी आसपास के ग्रामीणों ने थानाधिकारी को शराब ठेके पर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर खुली अवैध शराब की दुकान से लाखों रुपए की शराब की बोतल जिसमें थानाधिकारी ने जानकारी मे बताए कि अंग्रेजी व दैशी शराब की अवैध रूप से शराब की जा रही जिस पर पुलिस ने मौके से 18 शराब की कार्टून एक आरोपी को गिरफ्तार किए हैं। आरोपी घनश्याम पुत्र परमेश्वर लाल सैनी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।अधिकारी रामदेव सिंह में जानकारी के बताए कि मोके पर अवैध शराब की बिक्री किसी बात पर पुलिस ने कारवाई की है। मोके से एक आरोपी को गिरफ्तार किए हैं 18 कार्टून शराब के बरामद किए हैं। वहीं कल आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पेश कर आगे कि कार्यवाही की जाएगी।उदयपुरवाटी पुलिस ने की शराब की अवैध दुकान पर छापेमारी की कारवाईScreenshot_2022-06-26-12-48-14-10_6bcd734b3b4b52977458a65c801426b0.jpg

Sort:  

Ok

Good

सभी अवैध कारोबार पर लगाम लगाना जरूरी है

very nice work by police

नशामुक्ति अभियान पर जोर देना चाहिए

नशे से दूर रहना चाहिए

नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाना जरूरी है

आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए