शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में चलाया गया ऊर्जा साक्षरता अभियान

IMG-20220615-WA0003.jpgशासकीय महाविद्यालय जैतहरी में चलाया गया ऊर्जा साक्षरता अभियान

जैतहरी// शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अनूपपुर के तत्वाधान अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशानुसार ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी उमेश पाण्डेय जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय जैतहरी महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान का प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस दौरान मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड शहडोल श्री रितेश शुक्ला प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था अनूपपुर से श्री मोहनलाल पटेल एवं दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित हुए महाविद्यालय में कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर मोहन सिंह ने बताया कि प्रत्येक छात्र छात्राएं ऊर्जा साक्षरता ऐप अवश्य डाउनलोड करें एवं इसके माध्यम से प्रेजेंटेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऊर्जा साक्षर बने और ऊर्जा बचाने में अपना योगदान दें इसके पश्चात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड शहडोल श्री रितेश शुक्ला द्वारा छात्र छात्राओं को बड़े ही विस्तार से ऊर्जा के महत्व और इसके सही तरीके से उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई और ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पूरुष इकाई प्रो.राजकुमार सिंह डॉ.राशिम चौहान डॉ रामा नायडू एवं‌ महाविद्यालय के स्टाफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर www.usha.mp. gov.in रजिस्ट्रेशन करवा कर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ा गया।इस दौरान सभी छात्रों को ऊर्जा बचाने हेतु की शपथ भी दिलाई गई।

Sort:  

super

very nice work

पोस्ट को लाइक कर दिया है, कॉमेंट भी कर रहा हूं कृपया आप भी मेरे अकाउंट को लाइक करें और कमेंट करें दोनों को फायदा होगा। धन्यवाद