मानसिक रूप से विक्षिप्त गर्भबती महिला को महिला बाल विकास अधिकारी ने पहुँचाया वन स्टॉप सेन्टर

in #madhyapradesh2 years ago

अलीम डायर अशोकनगर मुंगवाली =25 बर्सीय गर्ववती महिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चंदेरी रोड मुँगावली पर विगत छह दिन से आवारा घूम रही थी। ये महिला झाकी पंडाल के पास ही रात मे सो जाती थी। चुकी यह महिला लगभग छह माह से गर्व्वती हे। इसलिये मोहल्ला बासियौ एवं वार्ड की आगन्ंबाडी कार्यकर्ता भारती विश्वकर्मा तथा आगन्ंवाडी संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री राहुल गुप्ता जी एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती पुस्पा भगत को सूचना दी अनुविभगीय अधिकारी महोदय ने तुरंत मानवीयता दिखाते हुये महिला बाल विकाश अधिकारी को दूरभास पर आदेश दिया की उक्त महिला को। आप तुरंत उचित कार्यवाही कर अशोकनगर स्तिथ वन स्टॉप सेन्टर पर ले जाकर समुचित देखभाल हेतू प्रबंध करें ।परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ने स्वंम के वाहन से वार्ड कार्यकर्ता/सहायिका के साथ स्वंम उस महिला को वन स्टॉप सेन्टर तक सुरक्षित छोडा।

Screenshot_2022-10-02-18-15-35-84_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg