पितृ विसर्जन पश्चात शासकीय स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी

in #madhyapradesh2 years ago

अलीम डायर अशोकनगर मुंगावली। दान करने के कई प्रकार होते हैं इसी तरह दान करने का अनूठा प्रकार अपनाया है सरस्वती शिशु मंदिर मुंगावली से सेवानिवृत्त हुए वेद प्रकाश गोयल आचार्य जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उमा गोयल शिक्षिका मॉडल स्कूल मुंगावली ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 1 से 5 प्राथमिक कक्षा में अध्ययन करने वाले बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी जैसे रबर पेंसिल स्लेट बत्ती कॉपी पेन पेंसिल आदि मुंगावली के शास, प्राथमिक विद्या, तुलसी कालोनी विद्यालय में बाटी। बच्चों ने गीत ,कहानी कविता सुनाई श्री गोयल जी ने एक प्रेरणा गीत "गलत मत कदम उठाओ सोच कर चलो", एवम भक्त प्रह्लाद की कहानी सुनाई ,श्रीमती उमा गोयल मैडम ने भी प्रेरणा गीत "जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो", एवम एक शिक्षाप्रद कहानी सुनाई सभी बच्चों ने करतल ध्वनि से अभिवादन किया। स्टेशनरी बांटने में विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा इसमें श्रीमती रेखा परिहार, श्रीमती प्रियंवदा भदोरिया, श्रीमती गौरा गोस्वामी , शिक्षक श्री मनोज साहू एवं पवन जी उपस्थित रहे।

Screenshot_2022-09-26-18-07-02-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg