कांवडि़यों की मौत पर सीएम योगी नाराज, एसपी हाथरस का स्थानांतरण

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार देर रात हाथरस में सड़क दुर्घटना पर छह कांवड़ियों की मौत पर बेहद गंभीर होने के बाद शासन हरकत में आ गया है। गृह विभाग ने इस बड़ी दुर्घटना के प्रकरण में हाथरस के एसपी विकास वैद्य को हटा दिया है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में अभी अन्य पर भी कार्रवाई होनी तय है। हाथरस में शुक्रवार को देर रात डंपर की टक्कर के बाद मध्य प्रदेश के छहकांवड़ियोंकी मौत होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना पर बड़ा एक्शन लिया है। किसी सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक को हटाने का मामला अन्य जिलों के एसपी तथा एसएसपी के लिए काफी बड़ा संदेश है। किसी दुर्घटना के मामले में1658649445467.png
एसपी को हटाने का उत्तर प्रदेश में शायद यह पहला प्रकरण है। हाथरस में छह कांवड़ियों की मौत के बाद एसपी विकास वैद्य को हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि यह उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। विकास वैद्य को हाथरस के एसपी पद से हटाकर उनको मिर्जापुर भेजा गया है। उनका मिर्जापुर तबादला कर दिया गया है। उनको 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात किया गया है। देवेश पाण्डेय अब हाथरस के नए एसपी होंगे। देवेश पाण्डेय इससे पहले 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात थे।