मुलायम से मोदी के करीबी रिश्ते रहे, पुराने आठ फोटो निकाल पीएम ने दी श्रद्धांजलि

in #lucknow2 years ago

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार यूपी के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनके साथ के आठ पुराने फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए। पीएम ने मुलायम सिंह को बड़े दिल वाला नेता बताया। याद किया कि किस तरह 2014 में बीजेपी की ओर से उन्‍हें पीएम कैंडिडेट बनाए जाने पर और 2019 में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद मुलायम सिंह ने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर उन्‍हें शुभकामनाएं दीं। सोमवार की सुबह 8:16 बजे मुलायम ने गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री ने 10:01 बजे अपने पहले ट्वीट में मुलायम सिंह यादव के साथ दो तस्‍वीरें साझा करते हुए उन्‍हें एक उल्‍लेखनीय व्‍यक्तित्‍व वाली शख्‍सियत बताया। प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुलायम सिंह यादव जी विनम्र और जमीन से जुड़कर आम लोगों की समस्‍याओं के प्रति संवेदनशील रहने वाले व्यापक रूप से प्रशंसित नेता थे।उन्‍होंने लगन से लोगों की सेवा की और अपना जीवन लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ.लोहिया के विचार के प्रचार के लिए समर्पितकर दिया। इस ट्वीट में पोस्‍ट की गई एक तस्‍वीर में मुलायम सिंह के हाथ में कोई पुस्‍तक है जिस पर वह प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा कर रहे हैं। दूसरी तस्‍वीर में बेहद प्रसन्‍नचित मुद्रा में मुलायम सिंह और पीएम नरेन्‍द्र मोदी एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए बातचीत कर रहे हैं। साथ में यूपी के पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित भी दिख रहे हैं। इसके तुरंत बाद किए गए दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुलायम सिंह के साथ की दो अन्‍य तस्‍वीरें साझा कीं। इनमें से एक तस्‍वीर में मुलायम एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर से उतरे प्रधानमंत्री मोदी को बुके देकर स्‍वागत करते नज़र आ रहे हैं।_1665389112.jpg

Sort:  

विनम्र श्रद्धांजलि नेता जी को

🙏🙏🙏🙏🙏🙏mulayam_singh_yadav-1.jpg

सर मेने आपकी खबर लाइक कर दी जी
💐💐इसी तरह सहयोग करते रहे जी💐💐