कुम्हिया में निर्माणाधीन चैकडैम में केन्द्रीय नोडल ने किया श्रमदान।

in #local2 years ago

कुम्हिया में निर्माणाधीन चैकडैम में केन्द्रीय नोडल ने किया श्रमदान।

सिंगरौली जिले में चल रहे जल संवर्धन कार्यो की समीक्षा करने पहुचे केन्द्रीय दल के श्री श्याम एस. दुबे संयुक्त सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान एवं श्री महेश एम सोनकुसरे वैज्ञानिक ई.एण्ड तकनीकी अधिकारी जल शक्ति अभियान, डॉ. राकेश सिंह सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा कुम्हिया पंचायत में निर्माणाधीन चेकडैम में पहुचकर श्रमदान किया गया।
विदित हो कि जल शक्ति अभियान की समीक्षा करने पहुचे केन्द्रीय दल के द्वारा आज पुष्पक धरोहर योजना के तहत तालाब, चेक डैम, स्टाप डैम के जीर्णोद्धार नवीनीकरण कार्यो का फिल्ड में जाकर अवलोकन किया गया। जिसके तारतंम्य में ग्राम पंचायत कुम्हिया में चल रहे चेक डैम के कार्य का अलवोकन किय गया एवं श्रमदान कर आम लोगो श्रमदान के लिए प्रेरित किया गया।