पेट्रोल , डीजल पर वेट कम करने की मांग पर युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

in #kota2 years ago

IMG-20220602-WA0237.jpg

भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा देहात द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट कम कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना ने बताया कि दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा डीजल तथा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क कम करने व आम जनता को राहत देने का काम किया था उसके उपरांत सभी भाजपा और एनडीए शासित प्रदेशों ने भी वेट कम करके राज्य सरकार ने जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से राजस्थान की कांग्रेस सरकार से पेट्रोल और डीजल पर राज्य द्वारा लगाए गए वैट में कटौती करके केंद्र सरकार द्वारा की गई कमी की तर्ज पर दाम घटाने की मांग की थी परंतु मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी करने का विरोध करते हुए आमजन को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम नागर ने केंद्र की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को बताया । इस प्रदर्शन में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंजनी राजपूत , जिला मंत्री बुद्धि प्रकाश गुर्जर , जिला कोषाध्यक्ष जसप्रीत सिंह , जिला कार्यालय मंत्री श्याम नागर , जिला आईटी संयोजक शुभम चौहान , सह जिला कार्यालय मंत्री योगेंद्र गौतम , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह हाडा , नंद बिहारी नागर , जितेंद्र नागर आदि उपस्थित रहे ।

Sort:  

Good info