SpiceJet Emergency Landing : स्पाइसजेट फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

in #kochi2 years ago

0f9148be81336c5887fd94dd2b412c6d1669992371976426_original.webp
Kochi Airport: सउदी अरब के जेद्दा से आ रही स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की गई है. इस विमान में 197 यात्री सवार थे. ये घटना शुक्रवार, 2 दिसम्बर 2022 के शाम के वक्त की बताई जा रही है. इस मामले पर डीजीसीए ने कहा है कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया. फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी है.

तो वहीं, हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा है कि इस फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर सहित 197 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि की ओर मोड़ने के बाद शाम 6 बजकर 29 मिनट पर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लैंडिंग की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि शाम 6 बजकर 29 मिनट पर कोच्चि हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई. फ्लाइट आपात स्थिति में उतरने के बाद 7 बजकर 19 मिनट पर रनवे पर सुरक्षित तरीके से उतरी.

लगातार आ रहे हैं ऐसे मामले

कुछ समय से विमान यात्रा के दौरान कई बार गड़बड़ी होने की खबरें सामने आई हैं. स्पाइसजेट, विस्तारा, इंडिगो और गो एयर वह फ्लाइट हैं, जिनमें अक्सर लोग यात्रा करते हैं. इन्हीं फ्लाइट्स से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इन गड़बड़ियों की वजह से या तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है या उड़ान भरने से रोक दिया जाता है. बहुत जरूरी है कि समय रहते ऐसे मामलों को लेकर कड़ी जांच पड़ताल कराई जाए.