खाजूवाला के विवेकानंद स्कूल में पुलिस विद्यार्थी चौपाल का आयोजन।

in #khajuwala2 years ago

बच्चे सड़क सुरक्षा अभियान के नियमों का पालन करें - थानाधिकारी अरविंद शेखावत।

IMG-20220823-WA0054.jpgदलीप नोखवाल।
खाजूवाला,विवेकानंद इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाजूवाला मैं पुलिस विद्यार्थी चौपाल का आयोजन किया गया।संस्था सचिव प्रदीप भाम्भू ने बताया की विद्यालय में पुलिस विद्यार्थी चौपाल का कार्यक्रम रखा गया जिसमें खाजूवाला पुलिस थाना अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत व थाने का स्टाफ मौजूद रहा। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया की पुलिस विद्यार्थी चौपाल कार्यक्रम पूरे राजस्थान में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।थानाधिकारी ने सर्वप्रथम विद्यालय में शिकायत पेटीका लगवाकर सुभारंभ किया। और शिकायत पेटिका के बारे में बच्चों को बताया की वह अपनी शिकायत व समस्या लिखकर इस पेटिका में डालें, तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान के नियमों व नशे के विरुद्ध जागरूकता, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने, साइबर क्राइम रोकने, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध पर रोक लगाने, धार्मिक एवं सामाजिक समरसता आदि मुद्दों पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।और अपराधों की रोकथाम के लिए उनके दुष्परिणाम के बारे में बताया बच्चों थाना अधिकारी से अध्यापक की तरह शिक्षा ली,बच्चों ने अनेकों सवाल किए पुलिस की कार्यशैली जानी, बच्चों ने पुलिस में जाने के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए, किशोर सुधार गृह में बच्चों को कैसे सुधारा जाता है। बच्चों के सभी सवालों को थाना अधिकारी ने एक अध्यापक की तरह समझाया विद्यालय संचालन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया कार्यक्रम में कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार ललित कुमार संस्था सचिव प्रदीप भाम्भू, गुरप्रीत सिंह, मुकेश कुमार, बलविंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रियांशु वर्मा, जुगल किशोर शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।IMG-20220823-WA0051.jpg