केरल में नारेबाजी के आरोप में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हत्या का केस दर्ज होने पर भड़की कांग्रेस

in #kerala2 years ago

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ एक विमान में नारे लगाने वाले युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं के विरूद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. मुख्य विपक्षी दल ने इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए साफ किया है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को विरोध करने के लिए नहीं भेजा था. विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर एलडीएफ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी विमान में विजयन के खिलाफ नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं से किनारा नहीं करेगी.
सतीशन ने यहां प्रेस वार्ता में आरोप लगाया, “विरोध में सिर्फ नारेबाजी करने पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इससे केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हिटलर, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से भी बड़े तानाशाह साबित हो रहे हैं.”पुलिस ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (साजिश), 307 (हत्या की कोशिश) और 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के साथ-साथ विमान सुरक्षा से संबंधित कानूनों के तहत सोमवार रात को मामला दर्ज किया गया है. पार्टी के दोनों कार्यकर्ताओं को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है.qkdh2m88_kerala-protest_625x300_13_June_22.webp