भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद ने सुनी जनता की फरियाद

in #kaushambi2 years ago

IMG-20220625-WA0009.jpgकौशाम्बी- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में शनिवार को जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 145 प्रार्थना पत्र लोकसभा के विभिन्न ग्रामों से प्राप्त हुए जिसमें लगभग 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम सरपतही के भैयालाल ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पट्टे पर किये जा रहे अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये उप जिलाधिकारी मंझनपुर को मौके की जॉच कराकर अवैध कब्जा हटवाने को कहा। ग्राम पहाड़िया के बीरेन्द्र चौरसिया ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि छत के ऊपर से 11 हजार बोल्टेज की लाइन की तार होने की वजह से दुर्घना होने का डर बना होता है। इस मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये सांसद ने तत्काल अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कौशाम्बी से फोन से वार्ता कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित कर अवगत कराने को कहा। विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम भद्दुरपुर के सुशील कुमार ने तालाब मे हो रहे अवैध कब्जा हटवाने की सिकायत की। उक्त मामले को सांसद विनोद सोनकर ने एसडीएम मंझनपुर को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा। इसी तरह विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम सिरचनपुर मजरा ओसा की सुनीता देवी पत्नी सुनील कुमार, निराशा देवी पत्नी ओम प्रकाश राजकलिय पत्नी स्व0 बैजनाथ आदि कई लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारा राशन कार्ड नही बना है। कई बार जिलापूर्ति अधिकारी के यहा राशन कार्ड बनवाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है। इस पर नराजगी जाहिर करते हुये कौशाम्बी सांसद ने जिलापूर्ति अधिकारी कौशाम्बी को तत्काल कार्यवाही करने को निर्देशित किये। जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, बाबूलाल प्रजापति, शिवाकान्त मिश्रा, दिलीप अग्रहरी, मिश्रीलाल, बृजेश मिश्रा, महेश कुमार लोधी, रमेश पाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित रहें।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews