Karnal News: उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देेने जा रहे विद्यार्थियों को पुलिस ने रोका

in #karnal2 years ago

करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस विद्यार्थियों का 29वें दिन भी धरना जारी रहा। मंगलवार को करनाल के जाट भवन में आयोजित उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम की सूचना के बाद दोपहर 12:30 बजे विद्यार्थी ज्ञापन देने के लिए मेडिकल कॉलेज से निकले लेकिन उन्हें सेक्टर-12 से जाट भवन में जाने वाले रास्ते पर ही तैनात पुलिस ने रोक दिया। जब उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम से चले गए तो पुलिस स्वयं कुछ विद्यार्थियों को उप मुख्यमंत्री से मिलवाने की बात कहकर अपनी ही गाड़ी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल पर ले गई। जहां उन्हें बाहर डीएसपी हेड क्वार्टर मुकेश कुमार मिले। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया। जिसके करीब आधे घंटे बाद विद्यार्थी निराश होकर वापस लौट गए। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि वह बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में पिछले 29 दिनों से हड़ताल पर हैं। इस दौरान कई बार सरकार से उनकी वार्ता हुई, लेकिन अब तक जितनी भी वार्ता हुई सभी विफल रही हैं। एक दिन पहले आईएमए के डॉक्टरों ने उनके समर्थन में सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद की थी और उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। इससे सरकार पर दबाव बढ़ेगा।

विद्यार्थियों की ये हैं मुख्य मांगें

  • बॉन्ड एग्रीमेंट में से बैंक की दखलंदाजी पूरी तरह खत्म की जाए।
  • बॉन्ड सेवा की अवधि सात साल से घटाकर अधिकतम एक वर्ष की जाए।
  • स्नातक के अधिकतम दो महीने के अंदर सरकार एमबीबीएस ग्रेजुएट को नौकरी प्रदान करें।
  • 40 लाख सेवा बॉन्ड राशि को घटाकर पांच लाख रुपये किया जाए।

shahara-ma-paratharashana-karata-emabesa-vathayaratha_1669756321.jpeg