Karnal News: कई कंडम भवनों में चल रहे स्कूल, खतरे में विद्यार्थी

in #karnal2 years ago

करनाल। जिले में कई स्कूल कंडम भवनों में चल रहे हैं। ऐसे में यहां भी विद्यार्थी खतरे के साये में पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार को तरावड़ी के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में छत की दीवार और बच्चों का गिरना इसलिए कई सवाल खड़े कर रहा, क्योंकि यह हादसा मॉडल संस्कृति स्कूल में हुआ है। जबकि सरकार के नियमों के अनुसार मॉडल संस्कृति उस स्कूल को बनाया जाता है, जहां भवन अच्छा हो और विद्यार्थियों को सीबीएसई स्कूल की तर्ज पर सुविधाएं भी मिलें। लिहाजा सीबीएसई भी मान्यता देने से पहले इस संदर्भ में जांच करता है। लेकिन भवन की दीवार कच्ची होना और विद्यार्थियों का कच्ची दीवार की वाली छत पर जाकर पढ़ाई करना स्कूल प्रबंधन को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी का कहना है कि बड़ा हादसा टला है। मामले की जांच की जाएगी। जिन स्कूलों के भवनों की हालत खराब है, वहां सुधार के भी प्रयास किए जाएंगे।

karnal_1636440329.jpeg