मनीष सिसोदिया ने किया शिक्षा का कॉमनवेल्थ घोटाला- कपिल मिश्रा

दिल्ली में स्कूलों की बिल्डिंग बनाने को लेकर हुए हुए भ्रष्टाचार की शिकायत आज भाजपा नेता हरीश खुराना व कपिल मिश्रा और नीलकांत बक्शी एसीबी कार्यालय पहुंचे । जहां पर तीनो ने शिकायत एसीबी मुखिया को सौपी और एसीबी की ओर से घोटालेबाजो के ऊपर जल्द कार्रवाई होने का आश्वासन भी इनको मिला ।

रिपोर्ट - कुलदीप कुमार

Screenshot_20220912-135912_WhatsApp.jpg

एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा घोटाला 2010 में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले के बराबर है । यहां पर भी बहुत बड़ा घोटाला किया गया है । दिल्ली सरकार ने स्कूलों में बिल्डिंग बनाने के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया है । जो कमरा आमतौर पर हजारो रुपये में बनाया जाता है उसके लिए 30 से 67 लाख रुपये तक खर्च किए हैं । आम आदमी इससे भी कम पैसों में अच्छे व सुंदर घर बना सकता है । वही कपिल मिश्रा ने कहा कि इस तरह के महंगे कमरे ताज होटल में भी नहीं दिखाई देते, जितना पैसा दिल्ली सरकार द्वारा एक कमरा बनाने पर खर्च किया गया है । दिल्ली सरकार ने शिक्षा के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया है और जल्दी दोषियों पर कार्रवाई होगी ऐसा भरोसा उन्हें एसीबी मुखिया की ओर से मिला है ।

भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है । भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पिछले 2 सालों से लड़ाई लड़ रही है । कुछ साल पहले शिक्षा में घोटाले को लेकर मुद्दा उठाया गया था । उसकी कंप्लेंट सेंट्रल विजिलेंस कमीशन और लोकायुक्त में की गई थी, लोकायुक्त का मामला रेफर होकर जांच के लिए जा चुका है । एसीबी ने आज भाजपा नेताओं को रिपोर्ट लाने के लिए कहा था, पूरी रिपोर्ट और तथ्य एसीबी के सामने रखे गए । एसीबी की ओर से जल्द जांच और कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है । हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार एक के बाद एक घोटाले कर रही है । पहले हवाला कांड, शराब कांड और अब स्कूलों में बिल्डिंग व कमरे बनाने के नाम पर घोटाला किया गया है । लगता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है ।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली सरकार ने इमारत व कमरे बनाने के नाम पर हजारों करोड़ों का घोटाला किया है । जिसको लेकर एसीबी की ओर से भाजपा नेताओं को जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है । अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से भाजपा लगातार दिल्ली सरकार के घोटालों को एक के बाद एक लगातार उजागर कर रही है । क्या जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और दोषियों पर कार्यवाही उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।