गरीब बच्चो को शिक्षित करने में जुटी सहायता ट्रस्ट, 400 बच्चों को दिलाई जा रहीं निःशुल्क शिक्षा

in #kairana2 years ago

IMG-20221013-WA0042.jpgकैराना। अशिक्षा का अंधेरा भले ही पूरी तरह दूर न हुआ हो, लेकिन कोशिशों के दीये से हम अपने आसपास तो रोशनी कर ही सकते हैं। इसी सोच के साथ सहायता ट्रस्ट ने कैराना में बच्चों को खोजा और तालीम देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं कक्षा नर्सरी, एलकेजी सहित अन्य कक्षाओं के लिए बच्चों को कोर्स निःशुल्क देकर 5 अध्यापकों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु लगाया हैं। कैराना झिंझाना रोड स्थित नाहिद कॉलोनी में बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ इंग्लिश, हिंदी आदि की शिक्षा दी जा रहा हैं। क्योंकि उक्त कॉलोनी में 2013 के दंगे के बाद शरणार्थी आकर बस गए थे। सपा विधायक नाहिद हसन ने शरणार्थियों को अपनी पैतृक जमीन दान कर दी थी। उक्त कॉलोनी में रहने वाले छोटे बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहें थे। अब सहायता ट्रस्ट नाम की एक संस्था ने बच्चो को पढ़ने के लिए खाका तैयार कर किताबे स्कूल बैग आदि की व्यवस्था की हैं। जिसमे सैकड़ों बच्चो की पढ़ाई हेतु 5 अध्यापक प्रत्येक रोज शिक्षा ग्रहण कराने में जुटे हैं। वहीं संस्था के सहयोगी गुलशाद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से नाहिद कॉलोनी में स्थित मस्जिद के बरामदे में गरीब बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई हैं। इतना ही नहीं उनको स्कूल बैग भी उपलब्ध कराए गए हैं। उनके द्वारा करीब 400 बच्चों को शामिल किया गया है। बच्चों की स्कूल फीस से लेकर उनकी किताबों व ड्रेस आदि का खर्च भी उठाया रहा हैं। इस पुनीत कार्य से प्रेरित होकर कई लोग उनसे जुड़ रहें हैं। पिछले दिनों कुछ लोगो ने इस कार्य को देख जरूरत की चीजे भेजी थी। इतना ही नहीं वें ऐसे बच्चो के लिए जल्द ही स्कूल खोलने और जमीन तलाश करने हेतु जुटे हैं।