किसान चौपाल में विद्युत विभाग के उत्पीड़न पर रोक की मांग

in #kairana2 years ago

IMG-20221013-WA0037.jpgकैराना। किसान मजदूर भारतीय संगठन की ओर से गांव में एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहें उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई।
गुरुवार को तहसील क्षेत्र के इस्सोपुर खुरगान गांव निवासी अकरम चौहान के आवास पर किसान मजदूर भारतीय संगठन की ओर से एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया किसान चौपाल की अध्यक्षता पूर्व ब्लाॅक प्रमुख अय्यूब जंग ने की। किसान चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों शिक्षा का बहुत अभाव हैं। किसान मजदूरों के लिए अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत हैं। ताकि गरीब किसान के बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस दौरान किसान चौपाल में पहुंचे किसानों ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बेवजह किसानों को परेशान किया जा रहा हैं। अलग-अलग तरह से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा हैं। उन्होंने गांवों में सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी पर रोष जताया। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डीएम व एबीएसए से मिलकर समस्या का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने विद्युत विभाग को चेताया हुए कहा कि किसान मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्तालाप कर विद्युत विभाग द्वारा बेवजह किसानों पर किए जा रहें उत्पीड़न पर रोक लगवाई जायेगी। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव मास्टर जाहिद, आमिर अली गोगवान, मंडल महासचिव अकरम चौहान, जिला सचिव तसव्वर अली, इमरान अहमद एडवोकेट, वाजिद अली, मास्टर आमिल, डॉक्टर असलम, डॉक्टर साहिन आदि मौजूद रहें।