पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 124 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

in #kairana2 years ago

IMG-20221010-WA0023.jpgकैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर महिला डॉक्टरों द्वारा 124 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान उच्च जोखिम वाली 10 महिलाओं को चिन्हित किया गया।
सोमवार को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिला चिकित्सक रितु व मीनाक्षी द्वारा 124 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच, खून की जांच, यूरिन की जांच, शुगर के स्तर की जांच, ब्लड प्रेशर, वजन व अन्य सामान्य जांच निशुल्क की गई। ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई हैं। नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम होती हैं। कुछ गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए हैं। साथ ही उच्च जोखिम वाली 10 महिलाओं को चिन्हित किया गया हैं।