अब ट्रांसफार्मर पर मीटर लगने से आम उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। अब शहर में लगे ट्रांसफार्मर पर विद्युत मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे आम उपभोक्ताओं को कम ज्यादा लोड के कारण बिजली बंद होने की समस्या होने पर डिस्कॉम को भी जानकारी मिलेगी इससे समय पर लोड बढ़ाया जाएगा। जबकि अभी तक इस परेशानी का सामना लंबे समय से कर रहे है। वही बिजली छीजत का पता भी मीटर में आने वाले यूनिट से चल जाएगा।
जयपुर डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता अभिषेक ने बताया कि प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना के तहत यह काम चल रहे हैं। इसके तहत ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने पर इसका पता चल जाएगा। साथ ही मीटर रीडिंग से विद्युत छीजत की भी जानकारी मिलेगी। वही ट्रांसफार्मर जलने सहित अन्य समस्याओं के होने पर इसकी जानकारी कंप्लेंट शाखा सहित उच्च अधिकारियों को भी मिल जाएगी। इससे समय पर समस्या का निस्तारण भी होगा। अब तक शहर में 140 मीटर लगा दिए गए हैं ।पूरे शहर में करीब 200 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। वही शहर में ट्रांसफार्मर का लोड भी बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत अब तक तीन ट्रांसफार्मर बदल दिए हैं। जहां लोड के कारण आए दिन बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।
IMG-20220529-WA0005.jpg