शहीद जवान के परिजनों की मांग पत्नी को मिले नॉकरी व 10 करोड़ रुपये, शहीद स्मारक के लिए दी जाए जमीन

in #jawan2 years ago

IMG-20220818-WA0045.jpgएटा: पहलगाव बस हादसे में शहीद होने वाले शहीद अमित कुमार के परिजनों ने शहीद की पत्नी की नॉकरी और शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन की माँग की है,वही आपको पूरा मामला अवगत करा दें कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से लौट रहे आईटीबीपी जवान पहलगाम बस हादसा" में 7 जवान शहीद हो गए थे।
20220818_172710.jpg
उनमें से एक जवान अमित कुमार उत्तरप्रदेश जनपद के एटा जनपद का लाल था. जो पहलगाव बस हादसे में शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव अवागढ़ ब्लॉक के गाँव बरा भोडेला पहुंचा तो लोग अपने लाल के शव को देखने के लिए उमड़ पड़े,आपके बता दें कि पहलगाम पर बस पलट गई थी। जिसमें सात आईटीबीपी के जवान शहीद हो गये थे। उनमें से एक जवान यूपी के एटा जिले के बरा भोडेला गांव निवासी अमित कुमार भी थे,
20220818_172746.jpg
वही उनके परिजनों की मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सरकार से शहीद पार्क की जगह मिलें उनकी प्रतिमा लगाई जाए और शहीद अमित कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, परिजनों की यह प्रमुख मांगें है।
20220818_172649.jpg
इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने अमित कुमार के शहीद होने पर दुख जताया है, उन्होने साथ ही 10 करोड रूपयें की आथिर्क सहायता के रूप में सरकार से देनें की मांग की है। जिससे पत्नी और परिवार का भरण पोषण हो सके।