जल निकासी न होने के विरोध में ग्रामीणों का तहसील पर प्रदर्शन

in #jansamamsya2 years ago

IMG-20221012-WA0265.jpgबिलासपुर।क्षेत्र की प्रीतम कॉलोनी के नागरिकों ने बरसात में हुए जलभराव व पानी की निकासी न होने के विरोध में तहसील पर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।साथ ही समस्या का निबटारा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।तहसील बिलासपुर की ग्राम पंचायत खौदलपुर की प्रीतम कॉलोनी के तमाम ग्रामीण बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्थानीय तहसील पर एकत्र हुए इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलोनी में हुए जलभराव से होने वाली परेशानियों को गिनाते हुए नारेबाजी कर जुलूस की शक्ल में एसडीएम मयंक गोस्वामी के कार्यालय पर पहुंचें।जहां उन्होंने कुछ देर प्रदर्शन किया।वहीं कार्यालय में एसडीएम की गैर-मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपना ज्ञापन उनके अधिनस्थ अधिकारी को सौंपकर समस्या के समाधान कराने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में जरा सी बरसात होने पर 4 से 5 फुट पानी भर जाता हैं।इससे उन्हें व छोटे-छोटे मासूम बच्चों व बुजुर्गों को घरों से निकलने व पहुंचने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।उनका कहना है कि समस्या को लेकर तमाम बार गांव के प्रधान व अन्य अधिकारियों से शिकायत की लिखित में तमाम बार शिकायती पत्र भी सौंपें परन्तु उनकी समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ।उनका आरोप यह भी है कि घरों के सामने जमे बरसाती पानी में आए दिन सांप आदि निकलकर उनके घरों में घुस जाते हैं।इससे उन्हें बड़ी दुर्घटना का अंदेशा है।इस मौकें पर अमरजीत सिंह, मूलचंद,करनैल सिंह,आनंद,तारा सिंह,गुलाब सिंह,सतवेन्द सिंह,संजीव सागर, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।