उपाध्यक्ष ने की कलेक्टर से मुलाकात, रखी चुरहट की निर्माणाधीन सड़क की प्रतिदिन सिचाई कराने की मांग

in #janhit2 years ago

IMG-20221125-WA0013.jpg-उपाध्यक्ष

कलेक्टर से हुई मुलाकत अन्य मुद्दो में भी हुई चर्चा

वर्थियम न्यूज सीधी म प्र।

चुरहट नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने आज नवगत कलेक्टर साकेत मालवीय से उनके कार्यालय में मुलाकत कर नगर की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई व समस्याओं के निराकरण हेतु लिखित पत्र भी दिया गया समस्याओं में मुख्य रूप से चुरहट बाजार से निकलने वाली निर्माणाधीन एन एच 39 की सड़क से उड़ती धूल से आम जनता को राहत देने के लिये चुरहट रेस्ट हाउस से थाना तिराहा तक प्रतिदिन जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक पानी से सिचाई कराया जाय साथ ही सड़क निर्माण सम्वंधीत समस्त जानकारी बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किया जाये जिससे आम लोगों को भ्रमित ना किया जा सके और निर्माण कार्य अच्छा हो सके साथ ही नगर परिषद अंतर्गत कई खाद्य उपभोकताओं के नाम केवायसी नहीं होने से पात्रता पर्ची से नाम कट गये हैं जिससे उपभोकता इधर-उधर भटक रहे हैं इसलिये अभियान चलाकर केवायसी कराया जाय,नगर परिषद अन्तर्गत कन्या विवाह में मिलने वाली सहयता राशि पिछले एक वर्ष पहले जिन हितग्राहियों का पंजीयन हुआ था उन्हे आज तक सहयता राशि नहीं मिली जिन्हें दिलाया जाय,नगर में कई एसे वृध्द व्यक्ति हैं जिन्हें बीपीएल की सूची में नाम ना होने के कारण निराश्रित पेंशन नहीं मिल पा रही है जबकी वह पेंशन के पात्र हैं उन सभी का भोतिक सत्यापन कराके उन्हे निराश्रित पेंशन दिलाया जाय,बर्ष 2017 में जिन हितग्राहियों को प्रधान-मंत्री आवास दिया गया था उन्हें आज तक तीसरी किस्त नहीं मिली है जिससे हितग्राही परेशान हैं इसलिए हितग्राहियों को उनकी तीसरी किस्त दिलाई जाय साथ ही इन समस्यों के निराकरण के अलावा नगर के विकास के लिये बिभिन्न मुद्दों में भी चर्चा हुई।