कटंगी पंचायत में फर्जीवाड़े की जांच नहीं

in #investigation2 years ago

rrrjjr.jpg
बीजाडांडी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटंगी में लाखो रूपए के फर्जीवाड़ा की जांच नहीं की जा रही है। मयप्रमाण शिकायत करने के बाद जनपद से एक टीम कुछ दिन पहले पहुंची जरूर है लेकिन ग्रामीणो की शिकायत के आधार पर जांच नहीं की गई। इसको लेकर ग्रामीणो ने अफसरो को लौटा दिया। इसके बाद कटंगी पंचायत में हुए गड़बड़ झाला का मामला ही दबा दिया गया है। इस ओर जनपद के अफसर कोई कार्रवाई कर रहे है और ना ही प्रशासन स्तर पर कोई जांच के आदेश दिए गए है। इसको लेकर ग्रामीणो में रोष देखा जा रहा है। बताया गया है कि ग्राम पंचातय की नवनिर्वाचित सरपंच और ग्रामीणो के द्वारा पूर्व सरपंच जितेन्द्र मरावी व सचिव रामबाई मार्को एवं रोजगार सहायक वीतेन्द्र बैरागी के द्वारा कार्यों पर गड़बड़झाला के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर जनपद की जाँच टीम दिनांक पांच नवंबर को मौके पर पहुंची और गोलमाल जांच करने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध कर दिया गया। शिकायत के आधार पर जांच ही नहीं की गई। बताया कि ग्रामीणो के फर्जी जॉबकार्ड बनाकर पंचायत में रख लिये गये हैं और अलग अलग बैंक खाता संचालित कर मजदूरों के हिस्से की राशि हडपी गई है यहाँ के मजदूर सुखलाल पिता सुनवा अहीर द्वारा शपथ पत्र देकर एसडीएम निवास को शिकायत की गई है कि उनका जॉब कार्ड क्रमांक 173500100600136 कार्यालय ग्राम पंचायत कटंगी जनपद पंचायत बीजाडांडी जिला मण्डला में है जिसमें उनके परिवार के पाँच अन्य सदस्यों के नाम दर्ज हैं लेकिन उक्त नाम से 6 फर्जी जॉब कार्ड बनाकर एक हजार दिवस से अधिक की मजदूरी राशि का आहरण किया गया है। इसके अलावा ऐसे कई काम जो हुए ही नहीं मेन रोड से ग्वाल के घर तक सीसी, खैरमाई से शीतला माई तक सीसीरोड, पाट कोल नदी पर घाट निर्माण, नर्मदा घाट के पास चौपाल सभा निर्माण, मुख्य मार्ग से रज्जन के घर सीसी, बुद्ध के घर से गेंदू दास के घर तक सीसी, टॉयलेट निर्माण, किशन के घर के पास पुलिया निर्माण मुख्य मार्ग से रामसिंह के घर तक सीसी रोड, नाली निर्माण, पशु पानी टंकी, कूप निर्माण, बॉडीबॉल, जरहा टोला बर्गा में सीसी, निर्माण बटईगंज में मेन रोड से माही के घर तक सीसी, बर्गा में फूलवती के घर से लम्मू के घर तक सीसी रोड, बटईगंज में स्कूल टोला नदी में घाट निर्माणए, चैनसिंह के घर से मुख्य मार्ग तक नाली निर्माण, चैनसिंह के घर के पास स्कूल रोड में पुलिया निर्माण आदि निर्माण कार्य कागजों में बनाकर राशि की होली खेली गई है। ये जानकारी ग्रामीणो ने पंचायत पोर्टल से हासिल की है। ऐसे कई निर्माण कार्य है जिनमें जनपद के उपयंत्री के साथ फर्जी मूल्यांकन कर राशि का आहरण किया गया है। कलेक्टर से जनापेक्षा है कि जांच के लिए जिला स्तर से टीम का गठन कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।