Team India: टीम इंडिया में सालों से नहीं मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, बाहर बैठे-बैठे तबाह हो गया करियर!

in #international2 years ago

परेशान करने वाला और कोई नहीं बल्कि वरुण आरोन (Varun Aaron) हैं. वरुण आरोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. वह एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. उनके करियर की शुरुआत भी काफी शानदार रही थी, लेकिन वह अब टीम इंडिया से गुमनाम हो गए हैं. वरुण आरोन को चोट ने खासा परेशान किया था, जिसके चलते वह लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन सके.

लगभग 7 साल पहले खेला आखिरी मैच

साल 2015 में वरुण आरोन (Varun Aaron) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था. वरुण आरोन अपने करियर में टीम इंडिया (Team India) के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं. वहीं 9 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी के करियर का ग्राफ एक दम से नीचे जाने लगा. क्रिकेट पंडित उन्हें भारतीय टीम में लंबे समय तक देख रहे थे.1360211-6.jpg

Sort:  

Sir mene apki 7 din ki khabar like kardi hai aap bhi meri post ko like kariye 7din ki please sir

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead