स्पोर्ट्ससिर्फ इस भारतीय बॉलर ने मुझे परेशान किया, 145 रन ठोकने के बाद बोले टॉम लैथम

in #international2 years ago

अब मैच में क्या हुआ, ये बता देते हैं. इंडिया ने पहले बैटिंग कर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए. इंडिया के लिए कैप्टन शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50 और श्रेयस अय्यर ने 80 रन की पारियां खेली. टीम के लिए संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली. और इंडिया को अच्छी फिनिश दिलाई वाशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने इंडिया को 300 के पार पहुंचाया.

अब न्यूजीलैंड की बारी. ओपनर्स फिन ऐलेन और डेवन कॉन्वे को शुरुआत मिली, पर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऐलेन ने 22 और कॉन्वे ने 24 रन बनाए. डैरेल मिचेल नहीं चले. पर विलियमसन और लैथम ने जैसे बैटिंग की, किसी की जरूरत ही नही पड़ी.

विलियमसन ने 98 बॉल में 94 रन की पारी खेली और लैथम ने 104 बॉल पर 145 रन जड़ दिए. लैथम की पारी में 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने मैच सात विकेट से जीत लिया. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 27 pro.jpeg