56,877 मिलयन टन अनाज से लदे जहाज को तुर्की ने वापस भेजा, कहा- गेहूं में रूबेला वायरस

लगातार बढ़ती महंगाई और कमजोर होती करेंसी से जूझ रहे तुर्की ने भारतीय गेहूं की खेप लेने से इनकार कर दिया है। फाइटोसैनिटरी चिंताओं का हवाला देते हुए तुर्की ने ऐसा किया है। फाइटोसैनिटरी यानी पेड़-पौधों से जुड़ी बीमारी। एस&पी ग्लोबल ने इससे जु़ड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

इस्तांबुल के एक ट्रेडर ने कहा, 'कृषि मंत्रालय को भारतीय गेहूं की खेप में रूबेला बिमारी का पता चला है जिस कारण इसे रिजेक्ट किया गया है।' अब 56,877 मिलियन टन गेंहू से लदा एमवी इंस अकडेनिज जहाज तुर्की के इस्केंडरुन पोर्ट से वापस निकल चुका है और इसके जून के मध्य तक गुजरात के कांडला पोर्ट पर पहुंचने की उम्मीद है।

_1654073971.jpg