उद्यमियों की सभी समस्याओं कर त्वरित निस्तारण कराया जायेगा: जिलाधिकारी

in #industrial2 years ago

IMG-20221127-WA0055.jpg

हरदोई: औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में वरूण बैवरेज लिमिटेट कंपनी के मीटिंग हाल में सण्डीला में स्थापित ईकाइयों के उद्यमियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जायेगा।
बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की बेहद खराब सड़कों, टूटे नाले तथा पानी निकास की व्यवस्था न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने यूपीआईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फेस एक व दो की खराब सड़कों के गडढ़ों को तत्तकाल भरवायें ताकि वाहनों के आने-जाने में असुविधा न हो। विद्युत संबंधी समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराने के साथ उनकी लोड बढ़ाने एवं आदि समस्याओं का त्वरित निस्ताण करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर, वरूण कंपनी के कलेस्टर हेड मुकेश पात्रों सहित सण्डीला में स्थापित औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इससे पहले डीएम व एसपी ने वरूण बैवरेज लि0 परिसर में वृक्षारोपण भी किया।