सेना ग्राम जवाई बांध डूब क्षेत्र के तट पर बसा होने के कारण तीन और से पानी से गिरा

in #india2 years ago

IMG-20220913-WA0011.jpg
बाली क्षेत्र में स्थित गांव सैणा जवाई बांध के डुब क्षेत्र तट पर बसा होने के कारण तीन ओर से पानी से घिर गया है। सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बताया कि जवाई बांध भर जाने पर स्थानीय आम लोगों को अनेक परेशानियां उठानी पड़ रही है। गांव सैणा मे आने जाने के लिए केवल एक ही मुख्य मार्ग है वह भी बांध पूर्ण भर जाने पर जवाई बांध का पानी आ जाता है।गांव के तीनों ओर पानी आ जाने से मच्छरों की अधिकता से मौसमी बिमारियां फैलती हैं।

गांव के नजदीक जवाई बांध का पानी होने से पशुओं, आम लोगों को मगरमच्छो का खतरा रहता है! आये दिन पशुओं को शिकार बनाते हैं! गांव की नब्बे प्रतिशत जमीन डूब क्षैत्र में आने पर किसानों की खेती ठप्प हो जाती हैं तथा पशुओं के चरने के लिए कोई जगह नहीं रहती है ! स्थानीय क्षेत्र में वन्य जीव पलायन कर जाते हैं।स्थानीय लोगों के रोजगार का संकट हो जाता है! जवाई बांध भर जाने पर स्थानीय लोगों के लिए खाली नही होने तक अकाल जैसी परिस्थिति बनती है। इन समस्याओं से अनेकों बार प्रशासन को पूर्व अवगत करा चुके हैं! यदि सरकार एवम प्रशासन इस गांव की समस्याओं को देखते हुए रोजगार, सुरक्षा, आवास की व्यवस्था करावे तो आम लोगों के हित में होगा ।

Sort:  

कॉपी पेस्ट क्यो की आपने मेरी खबर को जी

यह खबर अभी जस्ट मेने पोस्ट की है

क्यो मेरी खबरे कॉपी पेस्ट करते हो जी