नेपाली मरीजों की खरीद-फरोख्त करने वाले निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी

in #hospital2 years ago

n4026586521657354485706fb8b1445fbead620dc287f5f620f6d025c815889fd0db86dfa4790ad31099587.jpgनेपाली मरीजों की खरीद-फरोख्त करने वाले निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किए। नेपाली मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया समेत अन्य बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।
इससे अस्पतालों में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है यह मामला बेहद गंभीर है। जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

राजधानी के कुछ अस्पतालों ने नेपाली मरीजों का रैकेट फैला रखा है। यह खेल लंबे अरसे से चल रहा है। कई दफा बिल भुगतान न किए जाने पर नेपाली मरीजों को बंधक तक बनाए जाने की शिकायत हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों के संचालन पर रोक लगा दी थी। खदरा पक्का पुल स्थित निजी अस्पताल, ठाकुरगंज, चौक समेत अन्य इलाकों में यह रैकेट संचालित हो रहा है। नेपाल से केजीएमयू भेजे जाने वाले मरीज इन अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।

मामले की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की है। नर्सिंग होम के नोडल अफ सर डॉ. एपी सिंह ने बताया सभी निजी अस्पतालों को नोटिस भेजी गई है। तीन दिन इसका जवाब अस्पतालों को देना होगा।