एसबीआई शाखा द्वारा छात्राओं को 2 हज़ार सैनिटरी पैड वितरित कर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया।

in #hathras2 years ago

Screenshot_20221124_101332.jpg

हाथरस में एसवीआई टीम द्वारा हाथरस के रामचंद्र कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों के बीच सैनिटरी पैड बांटे। पिछले कुछ महीने से एसबीआई टीम का ये अभियान अनवरत जारी है। हाथरस एसबीआई शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि आज के परिवेश में शरीर की स्वच्छता अतिमहत्वपूर्ण है लेकिन कुछ महिलाएं व बालिकायें जागरूकता के आभाव में इन बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं। इन एसबीआई का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि किसी भी प्रकार इन्हें जागरूक किया जाए, ताकि महिलाओं व बालिकाओं कोशरीर की स्वच्छता में कमी से बीमारी का सामना न करना पड़े। मुख्य शाखा प्रबंधक अमित कुमार पांडेय ने बातया की महिलाओं में जारूकता हमारा लक्ष्य है, इसके चलते हमारी टीम विद्यालय में शिक्षा ले रही छात्राओं, झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं, मजदूरी का काम करने वाली, घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली, हर वर्ग की महिलाओं व युवा लड़कियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें मुफ्त में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहे है, साथ ही उन्हें इसकी अहमियत से रूबरू करा रहे हैं।

Sort:  

Sir please like 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏