आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को प्राइवेट अस्पतालों में मिल रहा इलाज।

in #hathras2 years ago

IMG-20221123-WA0002.jpg

हाथरस एसीएमओ डॉ. नरेश कुमार व डिस्ट्रीक्ट इम्पेनलमेंट यूनिट आयुष्मान भारत द्वारा मंगलवार को सरस्वती नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।

निरीक्षण के समय अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 4 लाभार्थी इलाज कराते हुए मिले। ममता देवी निवासी मुबारिकपुर कपासिया, राजवीर सिंह निवासी जरौली खुर्द, विमलेश देवी व सतीश चंद निवासी संगीला। जिसमें संगीला निवासी सतीश चंद उम्र 62 वर्ष का घुटना बदले जाने का ऑपरेशन डॉ. सौरभ महेश गुप्ता द्वारा किया गया। जिसकी जानकारी निरीक्षण के दौरान स्वयं लाभार्थी एवं लाभार्थी के सदस्यों द्वारा दी गई। लाभार्थी सतीश चंद तथा उनके परिवार ने बताया गया कि उनका सफल ऑपरेशन घुटना बदली का डॉ सौरभ द्वारा आयुषमान भारत योजना के अन्तर्गत निशुल्क किया गया। लाभार्थी के परिवार के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि इलाज के दौरान हॉस्पिटल द्वारा उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया गया तथा निशुल्क भोजन भी अस्पताल द्वारा उन्हें दिया गया।

डॉ. नरेश कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अस्पताल के संचालक को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी लाभार्थीयों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करना सुनिश्चित करें। वहां आने वाले सामान्य मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी चेक करवाएं। निरीक्षण के डॉ. प्रभात कुमार सिंह डीपीसी, मोहित त्रिवेदी डीजीएम, लेखेन्द्र भारद्वाज डीआईएसएम उपस्थित रहे।