यातायात पुलिस द्वारा आर0पी0एम0 पब्लिक स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान।

in #hathras2 years ago

हाथरस- पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत यातायात पुलिस द्वारा आर0पी0एम0 पब्लिक स्कूल, कोटा रोड, हाथरस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस दौरान सभी छात्र/छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। उपस्थित छात्र/छात्राओं व स्टॉफ को पैम्फलेट्स वितरित किये गये जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है। तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी।IMG-20221122-WA0009.jpg