कांग्रेसियों ने शहीद पार्को के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर ओसी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

in #hathras2 years ago

हाथरस-कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां जनपद में शहीदों के पार्को के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने ओसी कलेक्ट्रेट से वार्ता की और जनपद के वह विभिन्न पार्क जो बदहाल स्थिति में है उनके सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया 19 नवंबर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी की जयंती थी जब कांग्रेसी इंदिरा गांधी के पार्क पर पहुंचे तो हर जगह पार्को की स्थिति बद से बदहाल थी। जिसमें सिकंदराराऊ ब्लाक के गांव अगसौली में इंदिरा गांधी पार्क हाथरस आगरा रोड रवि कुंज स्थित इंदिरा गांधी पार्क सासनी ब्लाक के गांव रहना में इंदिरा गांधी पार्क सासनी का बच्चा पार्क हाथरस मधुगड़ी स्थित महात्मा गांधी पार्क सासनी ब्लॉक फिरोजपुर गांव इंदिरा गांधी पार्क इसके अलावा सिकंदराराऊ एवं हसायन ब्लॉक तमाम पार्क हैं जहां शहीदों की प्रतिमाएं लगी है और पार्कों की स्थिति बहुत खराब है। पार्को के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र अति शीघ्र शासन प्रशासन इसे गंभीरता से लें जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देश की एकता और अखंडता के लिए दे दी आज उनके पार्क की इस स्थिति को देखकर हर देशभक्त आहत है और यदि शीघ्र ही पाकों का सौंदर्य करण नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए विवश होगी। ओसी कलेक्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पार्कों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, जिला सचिव हरि शंकर वर्मा, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी कपिल नरूला, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णु कुमार, महिला शहर अध्यक्ष सलमा बेगम आदि मौजूद थे।IMG-20221121-WA0002.jpg