18 पंचायत सहायकों एवं 05 सफाई कर्मियों को गांधी जयंती पर किया गया सम्मानित

in #hardoi2 years ago

IMG-20221002-WA0004.jpgहरदोई। गांधी जयंती के अवसर पर आयुष्मान भारत के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण में अच्छा कार्य करने वाले 18 पंचायत सहायकों एवं 05 विकास भवन परिसर की साफ-सफाई रखने वाले सफाई कर्मी विमल कुमार, सोनू कुमार, राजेष कुमार, श्याम कुमार एवं नरेश कुमार को सम्मानित किया गया। सफाईकर्मी अपने मुखिया के हाथों सम्मान पाकर गदगद दिेखें वहीं पंचायत सहायकों के चेहरे पर खुषी एवं उत्साह दिखा । सम्मानित होने वाले पंचायत सहायक ज्ञानेन्द कुमार, सांक ब्लाक सण्डीला, आदर्ष कुमार मौर्या, भरावन ब्लाक भरावन, अंकित कुमार, भदसेन ब्लाक, कोथावां, मुबवसिरूल हसन, रसूलपुर आंट ब्लाक बेहन्दर,सुश्री लक्ष्मी देवी लोन्हारा ब्लाक कछौना, कु0 सीतू, अरूआपारा ब्लाक पिहानी, नूसतबानो दौलतपुर ब्लाक हरियावां, अंशू कुमार तत्यौरा ब्लाक बावन, रानू पाल भीठादान बलक अहिरोरी, जितेन्द्र कुमार, मस्तफाबाद ब्लाक मल्लावां, गौतम कुमार बरहस ब्लाक माधौगंज, नसरीन खातून गुजरई ब्लाक बिलग्राम, रष्मी देवी खुहरहा ब्लाक, सुरसा, सौरभ कुमार फत्तेपुर ब्लाक शाहाबाद, प्रतिभा सिंह आदमपुर ब्लाक साण्डी बृजेश पाल ककरा ब्लाक हरपालपुर, सुमित कुमार आमतारा ब्लाक भरखनी शवाव जमुरा ब्लाक टोडरपुर।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि विकास भवन परिसर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाना गांधी जी के विचारों का सम्मान है। वहॉं आयुष्मान कार्ड बनाकर सैकड़ों लोगों 05.00 लाख चिकित्सा बीमा प्रदान करने वाले पंचायत सहायकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।