सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचा मुकदमा हुआ दर्ज

in #hardoi2 years ago

IMG-20221122-WA0066.jpg

ह़रदोई

नगर पालिका की सरकारी जमीन को धोखाधड़ी कर के बेच दी। इस मामले में लोगो की शिकायत करने के बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगर पालिका बिलग्राम ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया गया है कि बिलग्राम के मोहल्ला कसुपेट मे गाटा संख्या 692 भूमि जो 1334फसली (1926)से राजस्व अभिलेखों में रास्ते के खाते में दर्ज है इसके कुछ हिस्से पर वर्ष 2015 में नगरपालिका बिलग्राम के द्वारा एक कछ संस्कृत प्रोग्राम हेतु बनाया गया था जिसके पास मे हि कुछ भूमि को नगर के ही जमींदार रिफाकत हुसैन पुत्र बशारत हुसैन निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा ने अपनी जमीदारी की मिल्कियत बता कर बैनामा भी कर दिया जब नगर के कुछ जागरूक व्यक्तियों को इस की भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर की जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी बिलग्राम को जांच करने के निर्देश दिये। एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप ने तहसीलदार बिलग्राम को स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा तहसीलदार बिलग्राम ने जांच में पाया कि गाटा संख्या 692 रास्ते की भूमि को रिफाक़त हुसैन ने अपनी जमींदारी की भूमि बता कर रजिस्ट्री कर दी है। जांच पाते ही उपजिलाधिकारी ने दिनांक 29/09/2022 को पालिका के ईओ को रिफाक़त हुसैन के खिलाफ उपलब्ध तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा 10 अक्टूबर को नगरपालिका ईओ ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम के आदेश पर विक्रेता रिफाकत हुसैन राजस्व अभिलेखो मे रास्ते मे दर्ज भूमि को बेचने के आरोप में कोतवाली बिलग्राम मे तहरीर दी थी दिनांक 19/11/2022 को कोतवाल बिलग्राम ने मुकदमा अपराध संख्या 581/2022 धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।