राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

in #hardoi2 years ago

IMG-20221123-WA0109.jpg
हरदोई

सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, समरस संस्कृति, राष्ट्रीय भावना और राष्ट्र के प्रति गौरव के लिए 19 नवंबर से 25 नवंबर तक देश भर में 'राष्ट्रीय एकता सप्ताह' मनाया जारहा है।जिससे देश और समाज के हर वर्ग तक सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का संदेश जा सके।
इसी संदर्भ में मदरसा जामे फुरक़ानिया में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर धर्म निरपेक्षता, देशभक्ति और अहिंसा के विषयों पर चर्चा, व्याख्यान गोष्ठी आयोजित की गई। इसी प्रकार 20 नवम्बर को 'अल्पसंख्यक कल्याण दिवस' के रूप में मनाया गया,21 नवंबर को 'भाषाई सद्भाव दिवस' के रूप में मनाया गया, इस दौरान विशेष साक्षरता कार्यक्रम और नृत्य आयोजित किए गए। इसके अलावा 22 नवंबर को पिछड़ा वर्ग दिवस मनाया गया आज बुधवार को सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया गया जिसमें मौलाना यासिर अब्दुल कय्यूम का़समी ने सांस्कृतिक एकता के भाव और उसके मूल पर प्रकाश डालते हुए कहा सांस्कृतिक एकता हमारे देश की सुंदरता और मजबूती है, उन्होंने बताया कल 24 नवम्बर को महिला दिवस और 25 नवम्बर को सलामती एवं सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मदरसे के सभी टीचर्स ,छात्र-छात्राएं व अन्य मौजूद रहे।मालूम रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र और राज्य सरकारों से कौमी एकता सप्ताह'मनाने के निर्देश दिए थे।