दो पंखा चोर, गिरफ्तार भेजा गया जेल

in #hardoi2 years ago

IMG-20221124-WA0239.jpg

हरदोई

किसानों के खेतों से पंपिंग सेट में लगे पंखों को चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चोरों के कब्जे से चोरी किये गये पंखे बरामद हुए। चोरों को जेल भेजा गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियावां निवासी रामेश्वर पुत्र लक्ष्मण तथा रामपुर हृदय निवासी विश्वेश्वर पुत्र श्री कृष्ण के खेत से इंजन का पंखा चोरी हो गया था। इस सिलसिले में उन्होंने शाहाबाद कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। परंतु पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी। पंखा चोरी की घटनाओं से किसान काफी परेशान थे और पूरी पूरी रात जागकर अपने पंपिंग सेटों की सुरक्षा कर रहे थे। ग्रामीणों ने खेतों की रखवाली करते समय मड़ियावां के अमित पुत्र रामसहाय तथा गोलू पुत्र महेंद्र को पंपिंग सेट के पंखे बेचते हुए नगला लोथू के एक कबाड़ी के यहां पकड़ा और अपने पंखे पहचान लिये। दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस के हवाले किया। कोतवाली पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपनी चोरियां कबूल की। चोरों की निशानदेही पर नगला लोथू के कबाड़ी के पास से पंपिंग सेट के पंखे बरामद हुए। चोरों पर अपराध संख्या 538/ 22 की धारा 379 /411 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।