भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार फिर सवाल खड़े किए

in #hardoi2 years ago

बीजेपी.jpeg

ह़रदोई

गोपामऊ बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अपनी सरकार पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मनरेगा योजना को लेकर असंतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। एक अखबार में 538 ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को काम नहीं.. शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसी खबर को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए भाजपा से विधायक श्यामप्रकाश ने लिखा कि मनरेगा फेल होने के प्रमुख कारणों में से एक कई महीनों तक भुगतान न होना है। इसके अलावा ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी भी भारी रिश्वत मांगते हैं।

फेसबुक पोस्ट में बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश लिखते हैं कि मनरेगा फेल होने के प्रमुख कारण ll 1- समय पर व कई महीनो तक भुगतान न होना 2-ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारियो द्वारा भारी रिश्वत की मांग 3- बाहर काम करने पर तुरंत मजदूरी मिलना व मजदूरी भी मनरेगा से डेढ़ से दो गुना ज्यादा मिलना llविधायक की इस पोस्ट पर लोग क्रिया व प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विधायक अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से गोशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर भी तंज कस चुके हैं। हाल ही में अपनी विधानसभा के जर्जर मार्गों को लेकर भी लिख चुके हैं।

Sort:  

Plz like my news sir

ओके भाई