पोषण माह अभियान प्रधानमंत्री के विजन ‘‘सुपोषण भारत‘‘ पर आधारित है:- जिला विकास अधिकारी

in #hardoi2 years ago

हरदोई – हरदोई विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में शासन के निर्देश पर 01 से 30 सितम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि पोषण माह अभियान बहु विभागीय कार्यक्रम है जो प्रधानमंत्री के विजन सुपोषण भारत पर आधारित है और अभियान को प्रभावशाली बनाने हेतु जन आन्दोलन एवं सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है इसलिए सभी विभागाध्यक्ष अपने तहसील एवं ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों की संबंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाते हुए पोषण समिति के रूप पोषण पंचायत के माध्यम से जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पोषण माह के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमारी एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु स्वच्छता के विषय में जानकारी दें और ग्रामीणों अपने घर व आस-पास विशेष सफाई रखने के प्रति प्रेरित करें तथा प्रत्येक दिन कराये गये कार्यक्रमों की पांच-पांच फोटो सहित आख्या उपलब्ध करायें।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकाIMG-20220902-WA0026.jpgरी बुद्वि मिश्रा ने बताया कि पोषण माह के तहत पोषण पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु समुदाय के बच्चों व किशोरियों व अन्य महिलाओं को पोषित एवं स्वस्थ्य रहने के बारे में और प्रत्येक आंगबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के वजन, शिशु, सैम, मैम व गंभीर अल्प वजन के बच्चों के पोषण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि नगरीय निकायों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकरियों/कर्मचारियों के माध्यम से 30 सितम्बर तक समस्त वार्डो में विशेष सफाई अभियान चला कर नाली, नालों की सफाई करायें और लोगों को स्वछता के बारे मेें जागरूक करायें। उन्होने कहा कि जहां गन्दगी वहां कुपोषण इसलिए इस कार्यक्रम में पंचायतराज विभाग सफाई कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों अभियान चलाकर युद्व स्तर पर सफाई के साथ रास्तों के किनारें पर लगी झाड़ियों की सफाई प्राथमिता पर करायें तथा जल भराव वाले स्थानों पर मच्छर जनित दवाओं का छिड़काव करायें तथा ग्राम वासियों को स्वयं, बच्चों के साथ घर एवं आस-पास विशेष सफाई रखने हेतु जागरूक करायें। शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह पोषण पंचायत का आयोजन कर बच्चों एवं उनके अभिवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ प्रभात फेरी निकाली जायेगी और पोषण मिशन पर बच्चों की रंगोली, वाद-विवाद, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाओं का वितरण किया जायेगा।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह अभियान की सफलता में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, कृषि, खाद्व एवं रसद, सूचना विभाग, यूनिसेफ तथा नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अहम भूमिका होगी, इस समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी समन्य बनाकर वृहद रूप में कार्यक्रमों का आयोजन कर पोषण माह की सफलता सुनिश्चित करें और प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों की फोटो ग्राफ अवश्य उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 देशदीपक पाल, जिला सूूचना अधिकारी संतोष कुमार, आयुर्वेदिक युनानी अधिकरी आशा रावत, जेई न0पा0 हरदोई चन्द्र प्रकाश मौर्य तथा अन्य संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।