निकाय चुनाव में बिलग्राम में भगवा फहराने को लेकर हुई बैठक*

in #hardoi2 years ago

IMG-20220908-WA0261.jpg
बिलग्राम हरदोई
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. ऐसे में सूबे में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सरकार से लेकर आयोग तक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि नवंबर में नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्ष और वार्ड के पार्षदों के चुनाव की घोषणा हो सकती है।उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया. सूबे के नगर निकायों के क्षेत्र का परिसीमन तेजी से चल रहा है और सीटों के आरक्षण पर मंथन चल रहा है. इसी साल आखिर में होने वाले शहरी क्षेत्र के निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइल भी माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद सीधे लोकसभा का चुनाव होना है।ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज बिलग्राम नगर के ओम गेस्ट हाउस में स्थानीय निकाय चुनाव बिलग्राम नगर पालिका में बिलग्राम नगर के लिए नगर संयोजक की नियुक्ति व आगामी होने वाले निकाय चुनाव में नगर के पार्टी पदाधिकारी व संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर सब की मंशा व भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि उमेश अग्रवाल स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहे बैठक की अध्यक्षता गोपाल कपूर तथा संचालन प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सभासद व नगर महामंत्री ने किया।उक्त बैठक के दौरान विजय कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष,खुशीराम यादव, राजा रमन गुप्ता, प्रमेश तिवारी चच्चू, राकेश गुप्ता,रामनरेश यादव, मदन मौर्य, अमित मौर्य, नीरज गुप्ता, राम सच्चे मनीष सैनी,रामचंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।