चिकित्सा शिविर लगाकर मनोरोगियों को दी निःशुल्क दवाएं

in #hardoi2 years ago

1656241492897725-3.jpg

हरदोई।।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान ने की गोष्ठी, चिकित्सकों ने 25 मनोरोगियों को दी दवा और परामर्श।शिवपाल सिंह जन कल्याण संस्थान ने रविवार को धर्मशाला रोड की नटबीर पुलिया स्थित मिशन आत्मसंतुष्टि कार्यालय पर मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का अयोजन किया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार एवं साइकोथेरेपिस्ट डॉ. अंशुल सूरी की टीम ने मानसिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सकीय जांच कर उचित
परामर्श दिया। इस दौरान चिकित्सकीय स्टाफ वरुण कुमार एवं संजय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान की अध्यक्ष प्रीती सिंह एवं प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू भइया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में नटबीर पुलिया स्थित मिशन आत्मसंतुष्टि के मानसिक अस्पताल में रह रहे
मनोरोगियों की निःशुल्क चिकित्सकीय जांच करवाई गई। इसके साथ ही जनपद के कई अन्य मरीजों ने भी जांच, दवा और परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान जांच करवाने आए मरीजों को दवा के साथ परामर्श भी पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किया गया। प्रबंधक राजवर्धन
सिंह राजू भइया ने बताया कि इस सोमवार को लगातार दूसरी बार चिकित्सा शिविर लगवाया गया था, इसमें 25 मनोरोगियों को इलाज किया गया। इस दौरान नशा मुक्त्ति दिवस पर उपस्थित लोगों ने नशा न करने और न करने देने का संकल्प लिया।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास