जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर हमला, गाड़ी से भागकर बचाई जान,मुकदमा दर्ज,10 लोग हिरासत में

in #hardoi2 years ago

IMG_20221129_170326.jpgहरदोई :-यूपी के हरदोई में वैवाहिक कार्यक्रम से घर वापस लौट रही महिला जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है।दरअसल महिला जिला पंचायत सदस्य अपनी बेटियों के साथ कार से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में वाहन हटाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लोगों ने लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।ड्राइवर को पिटता देख कर बचाने गई जिला पंचायत सदस्य के साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की।किसी तरह गाड़ी से भागकर जिला पंचायत सदस्य समेत सभी ने अपनी जान बचाई।मामले की सूचना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
महिला जिला पंचायत सदस्य पर हमले का यह मामला हरदोई जिले के थाना माधौगंज इलाके में कस्बा माधौगंज का है।दरअसल कछौना द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल कस्बा माधौगंज में गोमती मैरिज लॉन में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गयीं थी।वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद पूजा पटेल अपने ड्राइवर और बेटियों के साथ कार से वापस अपने घर लौट रहीं थीं।रास्ते में नटपुरवा गांव के पास एक वैवाहिक समारोह में सड़क पर ही लोग डांस कर रहे थे साथ ही कई गाड़ियां भी सड़क पर खड़ी थीं। ऐसे में गाड़ी ना निकल पाने पर पूजा पटेल के ड्राइवर ने लोगों से हटने के लिए कहा,इसी बात को लेकर ड्राइवर के साथ हुई कहासुनी के बाद बारात में शामिल लोगों ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया साथ ही लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी।ड्राइवर को बचाने दौड़ी पूजा पटेल के साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की।किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद गाड़ी भगाकर ड्राइवर ने जिला पंचायत सदस्य और उनकी बेटियों की जान बचाई।मामले की शिकायत पूजा पटेल ने इलाकाई पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।