किसानों से सरकारी धान क्रय केंद्रों पर खरीद करना प्राथमिकता

in #hardoi2 years ago

IMG_20221118_173026.jpgहरदोई :- अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/जिला खरीद अधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत 17 नवम्बर 2022 तक जनपद मे कुल 401464.80 कुंटल का धान क्रय 5238 कृषकों से किया जा चुका है। कृषक बन्धुओं की सुविधा हेतु शासन द्वारा मानक तय किये गये है। उन्होंने कृषक बन्धुओं से कहा है कि मानक के अनुरूप क्रय केन्द्रों पर अपना धान साफ-सफाई कराकर लायें, जिससे धान विक्रय में कोई समस्या न हो। कृषक बन्धुओं का धान क्रय शासन की उच्च प्राथमिकता है। किसी भी कृषक बन्धु को यदि अपना मानक अनुरूप धान विक्रय करने मे किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो कृषक बन्धु प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05 बजे तक तहसील स्तर व जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। तहसील व जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर इस प्रकार है, सदर कन्ट्रोल रूम नम्बर-8840463912, 9454125875, शाहाबाद-05853-260271, सण्डीला-6394841820, बिलग्राम-05851-241033, 9454416623, सवायजपुर-9984490747, जिला विपणन अधिकारी कार्यालय-7007802899, अपरजिलाधिकारी कार्यालय-05852-232211