विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

in #hardoi2 years ago

हरदोई
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के स्थापना दिवस पर विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत हथौड़ा में शिव मंदिर पर भव्य आयोजन किया । सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध रामताल देवस्थान के महंत शिवदास महाराज जी व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक महेंद्र सिंह और परशुरमपुरी जिला के खण्ड संचालक रामप्रकाश शुक्ला कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
तत्पश्चात प्रांत सह संयोजक महेंद्र सिंह ने सनातन धर्मियों को जय श्री राम के नाम के उद्घोष से शुरुआत की। मंच से संबोधित करते हुए हिंदुओं के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भारत के हिंदुओं के भविष्य के बारे में सोचने के लिए विचार रखे। इस दौरान प्रांत सह मंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने भी हिंदुओं को जगाने के लिए आवाहन करते हुए कहा कि समय आ गया है कि हम सभी हिन्दुओं को जाति बिरादरी में न बटकर केवल हिंदू होकर रहना है अन्यथा की स्थिती में विधर्मियों समाज के ठेकेदार जो कि पाकिस्तान जैसे देशों से फंड लेकर हिंदुओं के खिलाफ जो आतंक का माहौल खड़ा कर रहे हैं । आईएसआईएस जैसे संगठनों से मिलकर हिंदुओ के खिलाफ सद्यंत्र रचा जा रहा है उसे खत्म किया जा सके इसके लिए हमको सभी को एकता की ताकत दिखानी होगी । उनके मसूंबो पर पानी फेरना होगा । स्थापना दिवस कार्यक्रम में शोभायात्रा की शुरुआत ग्राम हथौड़ा से रूपापुर और पाली होते हुए पुनः हथौड़ा में संपन्न होनी थी जिसकी एसडीएम और सीओ सवायजपुर से अनुमति होने के बावजूद प्रधान अजीत प्रताप सिंह द्वारा स्थगित कर दी गई | लेकिन शनिवार को पाली के गर्रा पुल के नीचे गिरी किसानों की टैक्टर ट्राली से लगभग 22 लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है । पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और साथ ही 2 मिनट का मौन रखा गया । भगवान श्री कृष्ण जी की छठी भी ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने बड़ी धूमधाम से मनाई जिसमें हजारों लोगों को भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान जिला कार्याध्यक्ष मोहित कुमार, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह, जिला सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,जिला बलोपासना प्रमुख प्रशांत , प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रखंड संयोजक उत्तम प्रखंड सह संयोजक संदीप सुमित, परशुरमपुरी जिला के नगर उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित और मिडिया प्रभारी अनुज अग्निहोत्री सहित सैकड़ों राम भक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री अमन ने किया।

Sort:  

Aapke news ko like follow kiya hai mere bhi news ko like follow Karen