चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुलिस अधीक्षक द्वारा हुए पुरस्कृत

in #hardoi2 years ago (edited)

FB_IMG_1669030004346.jpgहरदोई: इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड (आईपीएल) और समाधान अभियान के प्रोजेक्ट "चुप्पी तोड़ - हल्ला बोल" के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर कोतवाली देहात, हरदोई में पूर्व में विभिन्न विद्यालयों में करायी गई चित्रकला प्रतियोगिता का कल पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। प्रथम पुरस्कार तुबा वसीम, द्वितीय पुरस्कार सौम्या द्विवेदी, तृतीय पुरस्कार श्रद्धा द्विवेदी एवं महक कश्यप को संयुक्त रूप से मिला। 28 बच्चों को सांत्वना प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बच्चों को बधाई दी और सुरक्षित रहने की सलाह दी तथा नगर क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी ने बच्चों को बाल यौन शोषण की रोकथाम के बारे में जागरूक किया और सामाजिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक गंगेश कुमार शुक्ला ने सभी बच्चों को बधाई दी। "चुप्पी तोड़ हल्ला बोल" की जिला समन्वयक सौम्या द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। मास्टर ट्रेनर आलोकिता श्रीवास्तव ने संचालन किया और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। व्यवस्थाकर्ताओं में ट्रेनर सूरज, वैभव श्रीवास्तव, खुशी मिश्रा और शुभम देवल उपस्थित रहे।इस मौके पर कोतवाली देहात हरदोई के पदाधिकारी एवं बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे।