स्पोर्ट्स फार चेंज'' राज्य चैंपियनशिप में ''ओवरआल चैंपियन'' बना हरदोई

in #hardoi2 years ago

IMG-20220624-WA0002.jpgनोएडा के शिव नाडर विश्वविद्यालय में आयोजित हुई राज्य चैंपियनशिप
-कछौना ने 13 में से 11 स्वर्ण पदक जीत बना चैंपियन

हरदोई: एचसीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में नोएडा के शिव नाडर विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय 'स्पोर्ट्स फार चेंज' राज्य चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का ऐसा दमखम दिखाया कि ओवरआल चैंपियनशिप बन गया। चैंपियनशिप जीतने में विकासखंड कछौना के परिषदीय विद्यालय के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जिले को कुल 133 अंक मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहे नोयडा को 91 अंक मिले। लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा। मेडल में इस जनपद को 13 स्वर्ण ,15 रजत और चार कांस्य पदक मिले, जिसमें 11 स्वर्ण, 8 रजत और तीन कांस्य पदक कछौना के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम कर लिया। कई स्पर्धाओं में इस जनपद ने क्लीन स्वीप किया। जिसमें बैडमिंटन, लंबी व ऊंची कूद, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम के सभी मेडल जिले के खिलाड़ियों ने जीते। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि जिले के ओवरआल चैंपियनशिप जीतने में कछौना के कोच आदर्श कनौजिया, आदर्श सिंह, अखिलेश सिंह, दीप कुमार पांडे, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कनौजिया, आलोक गुप्ता, प्रदीप सिंह, सुनीता सिंह का योगदान रहा है। खास बात यह है पूर्व में रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज बोस के कुशल निर्देशन में तैयार टीम ने कछौना को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अलग पहचान बनाई है।

Sort:  

मुझे भी फालो कर लाईक, कमेंट करिए न।

Kar diya