नगर पंचायत में कान्हा गौशाला बनने की रास्ता साफ, ग्राम सभा लोन्हारा में बनेगा गौशाला

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1665492023543.jpgहरदोई :-सरकार ने छुट्टा गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कान्हा गौशाला की स्वीकृति दे दी है. जिससे गौवंश की सुरक्षा व किसानों व आम जनमानस को छुट्टा गौवंशों से दिक्कत न हो। शासन द्वारा नगर पंचायत कछौना पतसेनी को स्वीकृत कान्हा गौशाला के निर्माण की रास्ता साफ हो गई है। शासन द्वारा कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु धनराशि एक करोड़ 44 लाख 59 हजार स्वीकृत हो गई है। कान्हा गौशाला के लिए भूमि का चिन्हीकरण ग्रामसभा लोन्हारा में किया गया है। कान्हा गौशाला के लिए एक हेक्टेयर भूमि प्रदान की गई है। कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य दाई संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया जाएगा। उक्त जानकारी अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव द्वारा दी गई है। छुट्टा गौवंशों के कारण आए दिन सांडो के आपसी भिड़ंत में राहगीर चुटहिल हो जाते हैं। वही बिगड़ैल सांडो के हमले से लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है। वहीं रेलवे स्टेशन होने के कारण यात्रियों द्वारा फेंकी गई खाद्य सामग्री के चक्कर में छुट्टा गौवंश ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत के शिकार हो चुके हैं। वही हादसा होने की संभावना बनी रहती है। छुट्टा गौवंश नगर की ज्वलंत समस्या हो गई है। नगर के समीप किसानों के खेतों की फसल छुट्टा गौवंशों के झुंड चट कर जाते हैं। कान्हा गौशाला के निर्माण से नगर वासियों को छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या से निजात मिलेगी। सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास की नगरवासी सराहना कर रहे हैं।

Sort:  

Sir please like 🙏🙏🙏🙏🙏🙏