अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजन*

अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजन
Pililbanga Hanumangarh Lalbahadur bhakhar :- अणुव्रत समिति पीलीबंगा कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घघोषित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा 26सितंबर22 से 02अक्टूबर22तक समारोह पूर्वक किया जाएगा।
आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री रचनाश्री जी (ठाणा-4 ) के सानिध्य में:-
26सितंबर को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस का आयोजन जिसमे विभिन्न संप्रदायों के महापुरुषों की वार्ता।
27सितंबर को जीवन विज्ञान दिवस पर शिक्षक सम्मेलन।
28सितंबर को अणुव्रत जीवन शैली पर अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में विभिन्न महाविद्यालयों में व्याख्यान माला
29सितंबर को पर्यावरण शुद्धि-पर्यावरण संरक्षण दिवस पर पौधारोपण ।
30सितंबर को नशा मुक्ति दिवस पर युवाओं से नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरवाए जायेंगे।
01अक्टूबर को अनुशासन दिवस पर अणुव्रत,अनुशासन और सफलता विषय पर विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन।
02अक्टूबर को जैन भवन पीलीबंगा में अहिंसा दिवस पर अणुव्रत,अहिंसा एवम विश्व शान्ति पर कार्यक्रम आयोजन।
अणुव्रत समिति महासचिव श्री पंकज खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया की अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के दौरान साध्वीश्री रचनाश्री जी द्वारा विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान किया जाएगा।
समिति संरक्षण श्री विजय चन्द दूगड़ ने सभी समिति सदस्यों को कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश डाबला ने सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।
Pililbanga Hanumangarh Reporter lalbahadur bhakhar
7014718676
9875131305